जम्मू-कश्मीरः सेना ने विफल किया घुसपैठ का प्रयास
सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में कल रात चार से पांच आतंकियों के ग्रुप की संदिग्ध गितिविधियां देखी गईं।
J&K: Infiltration attempt foiled by Army in Mendhar sector of Poonch. Search operation underway
— ANI (@ANI) February 15, 2018
इसके बाद वहां गश्त लगा रहे सैनिकों ने उन पर फायरिंग की जिसकी वजह से वे भारत में घुसने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया जो अभी भी जारी है। यह घटना उस समय हुई है जब आतंकी लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।
पिछले सप्ताह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जम्मू के निकट सुजवांन आर्मी कैंप पर हमला किया था। इस हमले में छह सैन्यकर्मी शहीद हुए थे और एक आम नागरिक की मौत हुई थी। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकी भी मारे गए थे।
सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर में सीआरीपीएफ के कैंप हमले की कोशिश की थी। यहां 32 घंटे की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।