Advertisement
13 April 2023

पंजाब: बठिंडा में सेना के एक जवान की मौत, गलती से चली गोली से हुआ हादसा

पीटीआई

पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई।

सेना के अनुसार, बुधवार की दोपहर को हुई जवान की मौत का सैन्य अड्डे पर सुबह हुई गोलीबारी से कोई संबंध नहीं है।

एक बयान में सेना ने बताया, ‘‘ बठिंडा सैन्य अड्डे में 12 अप्रैल को शाम करीब साढ़े चार बजे गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। सिपाही बतौर संतरी अपनी ड्यूटी पर तैनात था, उसके पास अपना सर्विस हथियार भी था। बयान के अनुसार, ‘‘सिपाही के पास से उसकी ही रायफल की गोली का खोखा व कारतूस का डिब्बा बरामद हुआ है।’’

Advertisement

सेना के अनुसार, उसके सिर में गोली लगी थी। सैनिक को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। वह 11 अप्रैल को ही छुट्टी से लौटा था।

सेना ने कहा, ‘‘ यह कथित तौर पर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटनावश गोली चलने का मामला भी हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

सेना ने कहा, ‘‘ बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई गोलीबारी से इसका कोई संबंध नहीं है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: military station firing, Punjab, Bhatinda
OUTLOOK 13 April, 2023
Advertisement