Advertisement
01 August 2020

जम्मू: राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

एएनआई

पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रहा है। शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया, जिसमें भारतीय सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना ने आज बिना उकसावे की फायरिंग की जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में भारतीय सेना के सिपाही रोहिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल जवान थोड़ी देर बाद शहीद हो गए।

सेना ने अपने बयान में कहा, "सिपाही रोहिन कुमार एक बहादुर, बेहद प्रेरित और एक ईमानदार सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।"

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने 3 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कस्बा केरनी और शाहपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की राख चिकरी पोस्ट पर जबरदस्त फायरिंग की जिसमें 10 बलूच के दो पाकिस्तानी जवान मारे गए थे। भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। पिछले महीने ही ही जम्मू-कश्मीर में ही सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। सुबह 6:15 बजे एलओसी से सटे पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी और मोर्टार दागे गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Army jawan, killed, firing, by Pak, along LoC, जम्मू, राजौरी सेक्टर, पाकिस्तान, सीजफायर, उल्लंघन, एक जवान, शहीद
OUTLOOK 01 August, 2020
Advertisement