Advertisement
25 June 2018

एक साल में करीब 3 हजार कॉल, किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं शैलजा हत्याकांड

शैलजा द्विवेदी (बाएं), मेजर निखिल हांडा (दाएं). फाइल.

राजधानी दिल्ली में एक आर्मी मेजर की पत्नी की सनसनीखेज हत्या ने सबको हिला दिया। हत्या का आरोपी दूसरा मेजर है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और 24 घंटे के भीतर उसे मेरठ से गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी मेजर निखिल राय हांडा की गिरफ्तारी के बाद जो कहानी सामने आई, वह चौंकाने वाली है।

एकतरफा प्यार का मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला एकतरफा प्यार का था। अपने करीबी दोस्त और सेना में ही मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी से निखिल हांडा प्यार करता था और पहले से ही एक बच्चे की मां शैलजा से शादी करना चाहता था। रिपोर्ट के मुताबिक, शैलजा का ऐसा करने से इनकार करने के बाद हांडा ने उसकी हत्या कर दी। मामले को दुर्घटना की शक्ल देने के लिए उसने मृतक के शरीर को दो बार कार से कुचल भी दिया। हालांकि पुलिस शुरू से ही इसे हत्या का मामला मानकर चल रही थी। मृतक के पति ने भी हांडा पर शक जताया था, लिहाजा पुलिस ने उसे खोजना शुरू किया और घटना की एक-एक कड़ी जोड़ते हुए उसने हांडा को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

एक साल में 3000 कॉल

इस केस में पुलिस ने शैलजा के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली। इससे यह साफ हो गया कि शनिवार को 10 बजे से 1 बजे के बीच शैलजा ने मेजर हांडा से बात की है। यही नहीं हांडा ने इस साल शैलजा को करीब 3000 कॉल की थी। इसके बाद से इन तमाम कड़ियों को आपस में जोड़ा। सबसे पहला सुराग बेस अस्पताल के सीसीटीवी ने दिया, जहां शैलजा से मेजर निखिल मिलने आया था। निखिल हांडा के साथ शैलजा अस्पताल से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। जिस गाड़ी में शैलजा थीं, वो एक प्राइवेट सफेद रंग की कार थी।

दीमापुर में हुई थी दोस्ती

नगालैंड के दीमापुर में 2015 में मेजर अमित की पोस्टिंग के दौरान मेजर हांडा पड़ोसी था, वहीं उनकी शैलजा से नजदीकियां बनीं। पुलिस के मुताबिक, 2017 से दोनों के बीच रिश्ते गहरे होते गए। दो महीने पहले मेजर अमित स्पेशल कोर्स के लिए पत्नी समेत दिल्ली आए, तब भी मेजर हांडा लगातार शैलजा को फोन करता रहा। जब पता चला कि मेजर अमित पोस्टिंग पर जाने वाले हैं तो वह शैलजा पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा लेकिन शैलजा तैयार नहीं थीं। एएनआई के मुताबिक, मेजर अमित ने दोनों को एक बार वीडियो कॉलिंग करते हुए भी पकड़ा था, जिसे लेकर शैलजा और अमित में झगड़ा हुआ था।

पुलिस को था दो लोगों पर शक

पुलिस के मुताबिक, हत्या एक ही शख्स ने की थी मगर दो और लोग भी घेरे में है। निखिल अस्पताल में दिखा था लेकिन हत्या के बाद से वह फरार था और फोन भी स्विच ऑफ था। जांच में पता चला कि शैलजा के साथ अस्पताल में दिख रहा मेजर निखिल हांडा है, और वह भी दीमापुर में तैनात है। लेकिन अचानक शैलजा से मिलने दिल्ली आ गया था।

मोबाइल की जांच की गई तो अखिरी कॉल निखिल हांडा की मिली और यही वो आधार बना जिसकी वजह से पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफल रही। निखिल ने पूछताछ में कबूल किया कि वह 2 जून को दीमापुर से छुट्टी लेकर शैलजा के लिए ही दिल्ली आया था। उसने ठान लिया था कि अगर शैलजा उसकी नहीं हुई तो वह उसकी हत्या कर देगा। आरोपी निखिल का परिवार दिल्ली के साकेत में रहता है। दिल्ली आने के बाद भी निखिल लगातार शैलजा को कॉल करता रहा। योजना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने स्विस नाइफ समेत दो चाकू खरीदे।  शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे निखिल ने शैलजा के मोबाइल पर कॉल किया। सुबह करीब 11:15 बजे उससे मिलने की बात हुई।

शैलजा के बारे में

मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली शैलजा की उम्र 35 साल थी। शैलजा योग करती थीं। शैलजा मिसेज इंडिया अर्थ 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी थीं। शैलजा एक फैशन मैगजीन की कवर गर्ल भी रह चुकी थीं। उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने ट्रैवल एंड टूरिज्स से बैचलर्स और जिऑग्राफी से मास्टर्स किया हुआ था। मेजर अमित और शैलजा की शादी 2009 में हुई थी। शैलजा को डांसिंग, कुकिंग, बॉलिवुड म्यूजिक और हिंदी फिल्में देखने का बहुत शौक था। मिलनसार होने की वजह से शैलजा का फ्रेंड सर्कल भी काफी बड़ा था। हाल फिलहाल वह एक एनजीओ के साथ भी जुडी हुई थीं। शैलजा और अमित के 6 साल का एक बेटा भी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Army Major, Police, shailja, major handa, major amit dwivedi, delhi
OUTLOOK 25 June, 2018
Advertisement