Advertisement
11 October 2025

एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने जुबीन गर्ग मौत की जांच पर दिया बयान, कहा "अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया."

विशेष जांच दल के प्रमुख और सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच पर अपडेट दिया।मीडिया को दिए एक बयान में गुप्ता ने बताया कि इस मामले के संबंध में लगभग सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसआईटी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सिंगापुर में व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से बयान देने के लिए नोटिस जारी किए हैं और जांच अभी जारी है।गुप्ता ने कहा, "जांच जारी है। हमने सिंगापुर में लोगों को यहां उपस्थित होकर अपना बयान देने के लिए नोटिस जारी किए हैं। उनमें से एक पहले ही उपस्थित हो चुका है और हमने उसका बयान दर्ज कर लिया है।"इस बीच, असम पुलिस ने दिल्ली स्थित केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से दिवंगत जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट प्राप्त कर ली है और उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेज दिया है।

मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा, "हमने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) को रिपोर्ट भेज दी है। जीएमसीएच और एम्स गुवाहाटी के डॉक्टरों की विशेषज्ञ समिति एक अंतिम रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे हम अदालत को सौंपेंगे। रिपोर्ट की एक प्रति जुबीन गर्ग के परिवार के सदस्यों को भी दी जाएगी।"गुप्ता ने यह भी बताया कि जांच दल ने सिंगापुर में 11 एनआरआई असमिया व्यक्तियों को पहले ही नोटिस जारी कर मामले से संबंधित चल रही जांच प्रक्रिया में सहयोग का अनुरोध किया है।

Advertisement

इससे पहले, एसआईटी और सीआईडी ने मुख्य कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत, जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायक अमृतप्रभा महंत, जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग (एपीएस अधिकारी जिन्हें राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था), दो पीएसओ नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था।प्रसिद्ध गायक का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया, एक दिन पहले उन्हें पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में प्रस्तुति देनी थी। (

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Zubeen Garg, guwahati, assam, zubeen garg death, special investigation team
OUTLOOK 11 October, 2025
Advertisement