Advertisement
27 September 2017

केजरीवाल सरकार ने 15 हजार गेस्ट टीचर्स को दिया दशहरा गिफ्ट, होंगे परमानेंट

File Photo

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स को दशहरे का तोहफा दिया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 15 हजार गेस्ट टीचर्स परमानेंट होंगे। दिल्ली सरकार ने कैबिनेट में बिल पास किया है। अब इस बिल को 4 अक्टूबर को विधानसभा में पेश किया जाएगा। प्रेस वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा की।


बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के हजारों गेस्ट टीचर्स ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इन शिक्षकों की मांग थी कि उन्हें अब स्थाई किया जाए। गेस्ट टीचर्स ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमारे साथ हैं, अब उपराज्यपाल भी मंजूरी दे दें तो बेहतर होगा।

Advertisement

इससे पहले दिल्ली सरकार ने 17 हजार गेस्ट टीचरों का वेतन 90 फीसदी तक बढ़ाया था। इस फैसले का फायदा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास करने वाले टीचरों को मिल रहा है। यहां पर बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 17000 गेस्ट टीचर हैं, जिनमें से 2000 टीचर नॉन-सीटीईटी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arvind kejriwal, delhi, guest teachers, dussehra gifts
OUTLOOK 27 September, 2017
Advertisement