केजरीवाल सरकार ने 15 हजार गेस्ट टीचर्स को दिया दशहरा गिफ्ट, होंगे परमानेंट
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स को दशहरे का तोहफा दिया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 15 हजार गेस्ट टीचर्स परमानेंट होंगे। दिल्ली सरकार ने कैबिनेट में बिल पास किया है। अब इस बिल को 4 अक्टूबर को विधानसभा में पेश किया जाएगा। प्रेस वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी साझा की।
Cabinet clears Bill to regularise all Guest Teachers working in Delhi govt schools. Bill shall be presented in Assembly on 4th October
— Manish Sisodia (@msisodia) September 27, 2017
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के हजारों गेस्ट टीचर्स ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इन शिक्षकों की मांग थी कि उन्हें अब स्थाई किया जाए। गेस्ट टीचर्स ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमारे साथ हैं, अब उपराज्यपाल भी मंजूरी दे दें तो बेहतर होगा।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने 17 हजार गेस्ट टीचरों का वेतन 90 फीसदी तक बढ़ाया था। इस फैसले का फायदा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास करने वाले टीचरों को मिल रहा है। यहां पर बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 17000 गेस्ट टीचर हैं, जिनमें से 2000 टीचर नॉन-सीटीईटी हैं।