कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, 16-17 जून को होगी चर्चा
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्रियों के साथ 16 व 17 जून को संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक को दो स्लॉट में विभाजित किया जा सकता है।
बता दें कि कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ यह उनकी छठी बातचीत होगी। इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हो सकती है।
साथ ही, इस दौरान आठ जून से लागू किए गए अनलॉक-1 की भी समीक्षा होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद केंद्र सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। दरअसल, यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब देश में संक्रमण का मामला तीन लाख के पार जा चुका है। अनलॉक-1 के दौरान आम लोगों और कारोबारियों को कई तरह की छूट दी गई है, ताकि लॉकडाउन से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को गति मिल सके।
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मई के अंतिम सप्ताह यानी जब लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने को था, तब टेलीफोन पर बात की थी।