Advertisement
13 June 2020

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, 16-17 जून को होगी चर्चा

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्रियों के साथ 16 व 17 जून को संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक को दो स्लॉट में विभाजित किया जा सकता है।

बता दें कि कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ यह उनकी छठी बातचीत होगी। इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हो सकती है।

साथ ही, इस दौरान आठ जून से लागू किए गए अनलॉक-1 की भी समीक्षा होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद केंद्र सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। दरअसल, यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब देश में संक्रमण का मामला तीन लाख के पार जा चुका है। अनलॉक-1 के दौरान आम लोगों और कारोबारियों को कई तरह की छूट दी गई है, ताकि लॉकडाउन से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को गति मिल सके।

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मई के अंतिम सप्ताह यानी जब लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने को था, तब टेलीफोन पर बात की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid-19 Cases, Soar, PM Modi, Likely To Hold, Fresh Talks, With CMs, Next Week
OUTLOOK 13 June, 2020
Advertisement