Advertisement
25 April 2018

कभी आसाराम ने जताई थी जेल जाने की इच्छा, वीडियो हो रहा वायरल

स्वयंभू बाबा आसाराम को नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में दोषी करार देते हुए अदालत ने आज उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। एक साल के भीतर यह दूसरा मामला है जब किसी स्वयंभू बाबा को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया गया है।

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में कुल पांच लोग आरोपी थे, जिनमें से आज कोर्ट ने दो लोगों को बरी कर दिया है। इस मामले में सजा का ऐलान होने के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल काफी हो रहा है, जिसमें आसाराम ने तिहाड़ जेल जाने की इच्छा जताई थी।

वायरल हो रहा ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें वह अनुयायियों से तिहाड़ जेल में जाने की इच्छा जता रहे हैं। जैसे ही आसाराम को दोषी पाया गया तो सोशल मीडिया पर फिर से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।

Advertisement

यहां देखें ये वीडियो-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asaram's Video Viral, social media, wanted to, go to Tihar jail
OUTLOOK 25 April, 2018
Advertisement