दोषियों को फांसी पर बोले केजरीवाल- छह महीनों में दंडित हो अपराधी, सिस्टम बनाने की जरूरत
पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी कर दिया। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सात साल बाद फैसला आया है। हमें एक सिस्टम बनाने की जरूरत है ताकि इस तरह के अपराधी छह महीनों में दंडित किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोग इससे सीखेंगे कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "इस फैसले ने दिल्ली के लोगों की एक लंबी इच्छा पूरी की है। मुझे उम्मीद है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को यह पता चलेगा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और कानून उनके मामले में कार्रवाई करेगा।" इसके अलावा, हमें दिल्ली को एक सुरक्षित शहर बनाने की आवश्यकता है, जहां भविष्य में इस तरह के अपराध न हों।
कानून की जीत हैः सिसोदिया
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नेकहा, "पूरे देश में लोग इसका इंतजार कर रहे थे। यह कानून की जीत है। मुझे खुशी है कि उनके परिवार, वकीलों ने कड़ी मेहनत की है। "
बोलीं निर्भया की मां- मेरी बेटी को मिल गया न्याय
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, 'मेरी बेटी को न्याय मिल गया। इन चारों दोषियों को फांसी की सजा मिलने से देश की महिलाओं को ताकत मिलेगी और लोगों का न्याय व्यवस्था में विश्वास बढ़ेगा।' पिता बद्रीनाथ सिंह ने कहा, 'कोर्ट के फैसले से मैं खुश हूं। इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा।' निर्भया केस के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट पर निर्भया के दादा ने कहा कि देर से सही, परिवार को न्याय मिला है। यह परिवार के लिए बड़ी राहत है।
विश्वास मजबूत होगाः प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि निर्भया को न्याय मिला। दिल्ली की एक अदालत का चार दोषियों को फांसी देने का फैसला महिलाओं को सशक्त करेगा और न्यायपालिका पर लोगों के विश्वास को मजबूत करेगा।
जीरो टॉलरेंस जरूरीः जी किशन रेड्डी
गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इंसाफ के लिए लोगों का इंतजार खत्म हो गया। यह दोषियों को फांसी देने के बारे में नहीं है, लेकिन निर्णय से पता चलता है कि ऐसे अपराधों के लिए जीरो टॉलरेंस होनी चाहिए। जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए।
सजा के हकदार थे सजायाफ्ताः कमलेश ढांडा
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, ने कहा कि अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं। सजायाफ्ता इस सजा के हकदार थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक कानून है कि 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ इस तरह के अपराध करने वाले लोगों को फांसी दी जाएगी।
लंबी लड़ाई के बाद मिली जीतः स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया 'सत्यमेव जयते।' उन्होंने कहा, 'मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं। यह देश की सभी निर्भया की जीत है। मैं निर्भया के माता-पिता को सलाम करती हूं जिन्होंने इतनी लंबी लड़ाई लड़ी। इन लोगों को सजा देने में सात साल क्यों लगे? क्या इसका समय कम नहीं हो सकता?' पंजाब महिला आयोग कि अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा, 'अब निर्भया की आत्मा को शांति मिल गई। यह बहुत ही अच्छा फैसला है।'
आत्मनिरीक्षण का समयः सुष्मिता देव
कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि निर्भया को न्याय मिला है लेकिन इस मामले में अगर 7 साल का समय लग गया तो जहां सबूत साफ नहीं तो उन अन्य मामलों में क्या होता होगा।? यह राजनीतिक वर्ग और कानूनी समुदाय के लिए आत्मनिरीक्षण का समय है कि समस्याएं कहां हैं और इतना लंबा क्यों लगता है।
क्यूरेटिव पटीशन दाखिल करेंगे
निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के पांच जज इस पर सुनवाई करेंगे। शुरू से ही इस केस में मीडिया और जनता के साथ पॉलिटिकल प्रेशर था जिससे निष्पक्ष जांच नहीं हो सकी।'
कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी किया है। 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में उन्हें फांसी दी जाएगी। चारों दोषी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जज के सामने पेश हुए थे। 2012 के गैंगरेप केस के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हुए थे और कोर्ट के इस फैसले पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।