Advertisement
18 April 2018

आशीष खेतान ने दिया दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

ANI

उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा दिल्ली सरकार के नौ सलाहकारों को हटाने का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।सलाहकारों के हटाने के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी और आप नेता आशीष खेतान ने नाराजगी जताते हुए दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा देने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा है कि वह वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं, इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने साल 2014 के दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के दौरान राष्‍ट्रीय राजधानी की समस्याओं और लोगों से संबंधित मुद्दों की जानकारी और सुझाव देने के लिए दिल्ली डायलॉग नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया था। पार्टी के इस कार्यक्रम को लोगों का खासा समर्थन भी मिला था। चुनाव के बाद पार्टी ने लोगों से जुड़ने के इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखते हुए इसे दिल्ली डायलॉग कमीशन का रुप दिया था, जिसका वाइस चेयरमैन आप नेता आशीष खेतान को बनाया गया था।

Advertisement

नौ सलाहकार हाटए गए

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को दिल्ली सरकार में गलत तरीके से लगाए गए नौ सलाहकारों को हटा दिया। इस फैसले से आने वाले दिनों में दिल्ली व केंद्र सरकार के बीच टकराव और बढ़ना तय माना जा रहा है। ‘आप’ नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

सिसोदिया ने इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया

उपराज्यपाल के फैसले को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि ये नियुक्तियां बिना पद के की गई थीं और यदि सरकार सही है तो जुबानी बयानबाजी करने के बजाय इस फैसले को अदालत में चुनौती दे।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि सभी नियुक्तियां असंवैधानिक हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व कैबिनेट के लिए इस तरह का कोई पद नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ashish Khetan, resigned, Vice President, Delhi Dialogue Commission
OUTLOOK 18 April, 2018
Advertisement