Advertisement
02 October 2025

गायक जुबिन गर्ग को लेकर बीजेपी ने जारी किया बयान, कहा "सीएम हिमंत बिस्वा सरमा खुद कर रहे हैं जांच की निगरानी"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा व्यक्तिगत रूप से जुबीन गर्ग की मौत की जांच की देखरेख कर रहे हैं और प्रतिष्ठित गायक को न्याय दिलाना 'राष्ट्रीय कर्तव्य' मानते हैं।गायक ज़ुबीन गर्ग के निधन को आज 13 दिन हो गए हैं, जिनकी सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया गया और बाद में 21 सितंबर को एक व्यावसायिक उड़ान से गुवाहाटी पहुँचाया गया।

प्रेस बयान में, भाजपा के राज्य प्रवक्ता कल्याण गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जनता की न्याय की अपेक्षाओं के अनुरूप जुबीन गर्ग के मामले की जांच की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।पार्टी के बयान में कहा गया है, "असम में कोई भी कानून से ऊपर नहीं होगा। दोषियों को उचित सजा से बचना नहीं चाहिए और जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक न तो भाजपा सरकार और न ही भाजपा पार्टी चैन से बैठेगी।"

पार्टी ने यह भी उल्लेख किया कि जांच प्रक्रिया पूरी सटीकता, निष्ठा और निष्पक्षता के साथ की जाएगी, साथ ही लोगों से कानून में भरोसा बनाए रखने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया, तथा ऐसे किसी भी व्यक्ति या बल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया जो जांच में हस्तक्षेप कर सकता है।

Advertisement

प्रवक्ता ने असम के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री में दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस बीच, सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट म्यूज़िक फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक ज़ुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। गुवाहाटी स्थित सीआईडी कार्यालय में, जहाँ श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा से पूछताछ की जा रही थी, भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।असमिया अभिनेत्री निशिता गोस्वामी और जुबीन गर्ग के सह-संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी 27 सितंबर को मौत की जांच के सिलसिले में असम पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के समक्ष पेश हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assam CM, jubin Garg, himant Biswa Sarma, guwahati, singapore,
OUTLOOK 02 October, 2025
Advertisement