Advertisement
19 February 2018

PNB घोटाला: ईडी ने कसा शिकंजा, अब तक छापे में 5716 करोड़ की संपत्ति सीज

पंजाब नैशनल बैंक घोटाला मामले में अभी तक छापे में 5716 करोड़ रुपये की संपत्ति का सीज कर लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज ईडी ने 39 छापे मारे, जिसमें से 10 मुंबई में थे।


सोमवार को नीरव मोदी के मुंबई स्थित निवास पर भी ईडी ने छापेमारी की। इसके अलावा नीरव मोदी के सूरत के 3 और दिल्ली के एक ठिकाने ईडी ने छापेमारी को अंजाम दिया।

Advertisement

बता दें कि रविवार को भी ईडी ने पीएनबी घोटाले से जुड़े करीब 47 जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित 3 लोगों को एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है। ED ने इस मामले में नई दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी में छापेमारी की थी।

आयकर विभाग ने गीतांजलि जेम्स, इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी और अन्य के नौ बैंक खातों से लेन-देन पर कल रोक लगा दी थी। इसके अलावा नीरव मोदी, उनके परिवार के सदस्यों और उनके स्वामित्व वाले फर्मों की 29 संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं और 105 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: assets, worth Rs 5716 Crore, seized, raids, PNB Fraud Case
OUTLOOK 19 February, 2018
Advertisement