PNB घोटाला: ईडी ने कसा शिकंजा, अब तक छापे में 5716 करोड़ की संपत्ति सीज
पंजाब नैशनल बैंक घोटाला मामले में अभी तक छापे में 5716 करोड़ रुपये की संपत्ति का सीज कर लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज ईडी ने 39 छापे मारे, जिसमें से 10 मुंबई में थे।
Assets worth Rs 5716 Crore have been seized in the raids till now. 39 raids were conducted today, out of which 10 were in Mumbai: ED Sources #PNBFraudCase
— ANI (@ANI) February 19, 2018
सोमवार को नीरव मोदी के मुंबई स्थित निवास पर भी ईडी ने छापेमारी की। इसके अलावा नीरव मोदी के सूरत के 3 और दिल्ली के एक ठिकाने ईडी ने छापेमारी को अंजाम दिया।
बता दें कि रविवार को भी ईडी ने पीएनबी घोटाले से जुड़े करीब 47 जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित 3 लोगों को एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है। ED ने इस मामले में नई दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी में छापेमारी की थी।
आयकर विभाग ने गीतांजलि जेम्स, इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी और अन्य के नौ बैंक खातों से लेन-देन पर कल रोक लगा दी थी। इसके अलावा नीरव मोदी, उनके परिवार के सदस्यों और उनके स्वामित्व वाले फर्मों की 29 संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं और 105 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।