Advertisement
01 September 2019

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर आज से 15.50 रुपए महंगा, दो महीने बाद दाम बढ़े

Symbolic Image

आज से रसोई गैस महंगी हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है। पिछले दो महीनों से कीमतें लगातार गिर रही थीं। महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 15.50 रुपये महंगा हुआ है।

कहां पर क्या है कीमत

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 590 रुपये, कोलकाता में 616.50 रुपये, मुंबई में 562 रुपये और चेन्नई में 606.50 रुपये हो गया है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये, कोलकाता में 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये है।

Advertisement

पहले क्या थी कीमत

अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 574.50 रुपये, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये थी। 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अगस्त महीने में दिल्ली में 1004 रुपये, कोलकाता में 1063.50 रुपये, मुंबई में 958 रुपये और चेन्नई में 1123 रुपये थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ATF price, 1 pc, LPG, Rs 15.5
OUTLOOK 01 September, 2019
Advertisement