एटीएम से अब एक साथ निकाल पायेंगे 10,000 रुपये
इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने चालू खाते से साप्ताहिक निकासी सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इस कदम से कारोबारियों के पास नकदी की स्थिति सुधरेगी।
केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि निकासी सीमा में यह बढोतरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने एक जनवरी को एटीएम से निकासी सीमा को 2500 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये प्रति दिन किया था।
केंद्रीय बैंक ने नौ नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी के तहत नकदी निकासी पर सीमा तय की थी। 50 दिन की नोटबंदी की सीमा 30 दिसंबर को समाप्त हो गई।
बैंक आफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आर के गुप्ता के अनुसार रिजर्व बैंक का यह कदम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि नकदी स्थिति सुधर रही है।
कैश लाजिस्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रितुराज सिन्हा ने कहा, एटीएम नकदी आपूर्ति लगभग सामान्य है। देश भर में हर दिन लगभग 8000 करोड़ रुपये की नकदी भेजी जा रही है।
भाषा