मुंबई के नालासोपारा इलाके में एटीएस का छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, तीन गिरफ्तार
महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने मुंबई स्थित नालासोपारा इलाके में वैभव राउत नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान नालासोपारा इलाके में एक घर से 8 देसी बम बरामद किए हैं। एटीएस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से इन्हें 18 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।
गुरुवार देर रात मुंबई के नालासोपारा में एटीएस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि वैभव राउत सनातन संस्था से जुड़ा है, जिसके घर और दुकान पर एटीएस ने छापेमारी की, इस दौरान करीब 8 देसी बम बरामद किए गए। हालांकि, सनातन संस्था ने इस बात का खंडन किया है।
वैभव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लग गई है कि आखिर वैभव को इतनी सामग्री की क्या जरूरत थी। जानकारी के अनुसार, खुफिया सूत्रों से सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा पश्चिम के भंडार अली इलाके में वैभव राउत के घर पर छापेमारी की। छापे के लिए आए भारी पुलिसबल और डॉग स्क्वाड को देख इलाके के लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किए हैं।
वैभव के वकील का कहना है कि गिरफ्तारी के बारे में उन्हें सूचना नहीं दी गई। उन्होंने सवाल किया है कि देश और महाराष्ट्र में किस तरह के कानून का पालन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राउत सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति का सदस्य था और तोड़फोड़ और विध्वंसक गतिविधियों को लेकर पुलिस की रडार पर था। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से वो लगातार वैभव को ट्रैक कर रहे थे। शक पुख्ता होने पर गुरुवार शाम कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वैभव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।