Advertisement
12 June 2017

मीडिया पर हमला नागरिकों के अधिकारों से खिलवाड़ : उपराष्ट्रपति

File photo

बेंगलूरू में नेशनल हेरल्ड अखबार के लांच करने के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने यह बात कही।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि जब मीडिया को किसी ‘अन्यायपूर्ण प्रतिबंध’ और ‘किसी हमले की धमकी’ का सामना करना पड़ता है तो मीडिया में आत्म नियंत्रण की स्थिति और भी खराब हो सकती है।

अंसारी ने कहा कि एक संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही मीडिया में सीमित हस्तेक्षेप किया जा सकता है, लेकिन वह भी देश के लोगों के हित में होना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा संविधान की आड़ लेकर सूचनाओं के स्वतंत्र बहाव को नहीं रोका जा सकता है। नागरिकों के अधिकारों की हिफाजत के लिए यह जरूरी है।

उन्होंने कहा कह, “हमारे जैसे खुले सुमाज के लिए हमें एक जिम्मेदार प्रेस की जरूरत होती है ताकि जो सत्ता में हैं उनकी जवाबदेही तय की जा सके।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: vice president hamid ansari, attack on media
OUTLOOK 12 June, 2017
Advertisement