12 June 2017
मीडिया पर हमला नागरिकों के अधिकारों से खिलवाड़ : उपराष्ट्रपति
बेंगलूरू में नेशनल हेरल्ड अखबार के लांच करने के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने यह बात कही।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि जब मीडिया को किसी ‘अन्यायपूर्ण प्रतिबंध’ और ‘किसी हमले की धमकी’ का सामना करना पड़ता है तो मीडिया में आत्म नियंत्रण की स्थिति और भी खराब हो सकती है।
अंसारी ने कहा कि एक संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही मीडिया में सीमित हस्तेक्षेप किया जा सकता है, लेकिन वह भी देश के लोगों के हित में होना चाहिए।
Advertisement
उन्होंने कहा संविधान की आड़ लेकर सूचनाओं के स्वतंत्र बहाव को नहीं रोका जा सकता है। नागरिकों के अधिकारों की हिफाजत के लिए यह जरूरी है।
उन्होंने कहा कह, “हमारे जैसे खुले सुमाज के लिए हमें एक जिम्मेदार प्रेस की जरूरत होती है ताकि जो सत्ता में हैं उनकी जवाबदेही तय की जा सके।”