Advertisement
27 January 2018

गुरुग्राम स्कूल बस हमलाः डीसीपी के नेतृत्व में एसआइटी करेगी मामले की जांच

File Photo

गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमले की जांच के लिए डीसीपी (साउथ) अशोक बख्शी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है।

मालूम हो कि बुधवार 24 जनवरी को फिल्म पद्मावत के प्रसारण के विरोध में गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर उपद्रवियों ने तब पथराव किया, जब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। गुरुग्राम के सोहना स्थित जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल की बस 22 बच्चों और तीन टीचर को लेकर शाम करीब चार बजे भोंडसी की ओर आ रही थी। ठीक इसी समय भोंडसी के पास उपद्रवियों ने रोडवेज की बस हमला किया था। इसकी चपेट में स्कूल बस भी आ गई। हालाकि बाद में करणी सेना ने हमले से इंकार किया था। मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और प्रेस कांफ्रेस कर डीजीपी ने सफाई दी थी। इस घटना की लगभग सभी राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने निंदा की थी तथा इसे देश के लिए शर्मनाक करार दिया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SIT, DCP, probe, school bus, एसआईटी, डीसीपी, जांच, स्कूल बस हमरा, गुरुग्राम
OUTLOOK 27 January, 2018
Advertisement