गुरुग्राम स्कूल बस हमलाः डीसीपी के नेतृत्व में एसआइटी करेगी मामले की जांच
गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमले की जांच के लिए डीसीपी (साउथ) अशोक बख्शी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है।
Attack on school bus in #Gurugram: SIT formed under the supervision of DCP South Ashok Bakshi to probe the case. #Padmaavat
— ANI (@ANI) January 27, 2018
मालूम हो कि बुधवार 24 जनवरी को फिल्म पद्मावत के प्रसारण के विरोध में गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर उपद्रवियों ने तब पथराव किया, जब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। गुरुग्राम के सोहना स्थित जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल की बस 22 बच्चों और तीन टीचर को लेकर शाम करीब चार बजे भोंडसी की ओर आ रही थी। ठीक इसी समय भोंडसी के पास उपद्रवियों ने रोडवेज की बस हमला किया था। इसकी चपेट में स्कूल बस भी आ गई। हालाकि बाद में करणी सेना ने हमले से इंकार किया था। मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और प्रेस कांफ्रेस कर डीजीपी ने सफाई दी थी। इस घटना की लगभग सभी राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने निंदा की थी तथा इसे देश के लिए शर्मनाक करार दिया था।