Advertisement
12 October 2017

आजम खान का दावा, 'सेना ने उनकी यूनिवर्सिटी को गिफ्ट में दिया टैंक'

File Photo

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सेना ने उनकी निजी विश्वविद्यालय को एक लड़ाकू टैंक 'उपहार स्वरूप' दिया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक और कुलाधिपति आजम खान ने कहा कि उन्होंने सेना से उनके विश्वविद्यालय को और आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है, ताकि छात्र सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के बारे जानकारी हासिल कर सकें।

आजम खान ने कहा है कि सेना के साथ मेरे संबंध काफी सौहार्दपूर्ण हैं और उन्होंने सेना से और हथियार उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। बता दें कि सेना के इस पुराने टैंक का नाम चाबुक है। सेना का ‘चाबुक’ टैंक विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए आया है।  

Advertisement

हालांकि लखनऊ स्थित सेना के केंद्रीय कमांड के प्रवक्ता के रूप में ‌किसी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की, न ही एसएमएस से भेजे प्रश्नों का उत्तर दिया और न ही फोन उठाया। सेना से चाबुक टैंक मिलने के बाद आजम खान ने उन विपक्षी दलों पर हमला बोला, जिन्होंने इसका विरोध किया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Azam Khan, claims, Army, 'gifted', tank, university
OUTLOOK 12 October, 2017
Advertisement