Advertisement
19 February 2018

बाबुल सुप्रियो ने फिर छेड़ा बॉलीवुड में पाक कलाकारों को बैन करने का राग

PTI

मोदी सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बॉलीवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन करने की बात कही है। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि  फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज के वक्त में यह कहा गया था कि पाक कलाकारों को भारत में काम नहीं दिया जाएगा, लेकिन वक्त के साथ इस वादे पर अमल नहीं किया जा रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री और गायक सुप्रियो ने कहा, 'अब वह वक्त आ गया है जब हमें एक स्टैंड लेना चाहिए और पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।'

 

Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों का पाकिस्तानी होना ही उनका अपराध है

इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को बॉलीवुड से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों का पाकिस्तानी होना ही उनका अपराध है इसलिए उनसे बॉलीवुड को किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। बाबुल सुप्रियो ने खुद के ट्विटर अकांउट पर इस खबर को शेयर भी किया है।

 

गानेसे पाकिस्तानी गायक की आवाज हटाने की मांग

इसी कड़ी में उन्होंने फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के निर्माताओं से इसके गाने ‘इश्तेहार’ से पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान की आवाज हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘मुझे आतिफ असलम या राहत से कोई परेशानी नहीं है। परेशानी है उनकी नागरिकता से। बॉलीवुड दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। पाक कलाकारों को बैन कर दुनियाभर में पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का विरोध करना चाहिए। बॉलीवुड से शोहरत पाने वाले किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारत में हमलों को लेकर अपने देश की निंदा नहीं की है।’

नागरिक नहीं नागरिकता से है परेशानी

सुप्रियो ने कहा कि उन्हें राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम से किसी तरह की परेशानी नहीं है, उन्हें उन लोगों की नागरिकता से परेशानी है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है। भारत को पाकिस्तानी कलाकारों में बैन करके दुनियाभर में पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का विरोध करना चाहिए।

बाबुल सुप्रियों ने शनिवार को कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि एफएम पर पाकिस्तानी गायकों के गाने चलें और समाचार चैनलों पर पाकिस्तानी हमले में शहीद जवानों के।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Babul Supriyo says, Pak artists, should not get, work opportunities, in B'wood
OUTLOOK 19 February, 2018
Advertisement