Advertisement
11 June 2017

ट्रेन में अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी से मजाक, दी गई अपर बर्थ

Twitter

सुवर्णा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कई बार अपना अपर बर्थ बदलने के लिए टीटीई और गार्ड से मदद मांगी लेकिन हर बार उन्होंने इसे अनसुना कर दिया गया। इससे उन्हें ट्रेंन में फर्श पर सोने के लिए मजबूर होने पड़ा। बता दें कि सुवर्णा राज पोलियो की वजह से करीब 90 फीसदी विकलांग है। जिसकी वजह से उन्होंने व्हील चेयर पर रहना पड़ता है।


 

Advertisement

नागपुर से दिल्ली आ रही थी

उन्होंने बताया, ‘मैं शनिवार (10 जून, 2017) रात 8:45 बजे गरीब रथ एक्सप्रेस से नागपुर से दिल्ली आ रही थी। इस दौरान मुझे ट्रेन की अपर बर्थ अलॉट की गई थी जिसे बदलने के लिए टीटीई से कई बार कहा लेकिन उन्होंने हर इसे अनसुना कर दिया। और मेरे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।’

उन्होंने आगे बताया कि उनका पास निःशक्तजन कोच का टिकट था लेकिन उन्हें अपर बर्थ दी गई। मुझे ट्रेन के फर्श पर सोने के लिए मजबूर होने पड़ा। वहां हमारी परेशानी पूछने के लिए कोई शख्स नहीं था। मैं अतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा नहीं चाहती। लेकिन एक इंसान होने के नाते हमें वो सुविधाएं तो दी जाएं जिनकी हम हकदार है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bad jokes, International Paralympic player, train, upper berth
OUTLOOK 11 June, 2017
Advertisement