जब इस मंदिर को सजाने के लिए लाखों रुपए के नोट से ढक दिया गया
पुथांडू का त्योहार तमिल लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन को तमिल नव वर्ष या पुथुवरुशम के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को उपहार बांटे और मंदिर जाकर नव वर्ष के मंगलमय रहने की प्रार्थना की। कई घरों में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ इस नए साल का स्वागत किया जाता है।
वहीं, चेन्नई के अरुंबक्कम में बाला विनयागर मंदिर तमिल नव वर्ष दिवस पर लाखों रुपयों के नोट के साथ सजाया गया है। सजावट में इस्तेमाल लगभग 4 लाख रुपए लगे हैं। इस अवसर पर मंदिर प्रत्येक वर्ष तमिलनाडु पर उसी तरीके से सजाया जाता है।
Bala Vinayagar Temple in Chennai's Arumbakkam decorated with Indian currency notes on the Tamil New Year Day. Nearly 4 lakh rupees used in the decoration. Temple is decorated in the same manner on this occasion every year #TamilNadu pic.twitter.com/FlM8AALTSX
— ANI (@ANI) April 14, 2018
यह दिन तमिल कैलेंडर का प्रथम दिन होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को मनाया जाता है और इसी दिन केरल में विशु त्यौहार और मध्य तथा उत्तर भारत में वैसाखी के नाम से मनाया जाता है।