Advertisement
31 May 2017

आरबीआई ने दिया प्रस्ताव, मोबाइल नंबर की तरह बदलें बैंक अकाउंट, ये होगा फायदा

PTI

रिजर्व बैंक के प्रस्ताव के मुताबिक मोबाइल नंबर की तरह बैंक खाता नंबर भी एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से पोर्ट किया जा सकेगा।आरबीआई का कहना है कि तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही आसानी से अकाउंट नंबर पोर्ट हो जाएगा। इससे खाता धारकों को काफी राहत मिलेगी।

ये होगा फायदा

बैंक अकाउंट पोर्टेबिलिटी शुरू होने के साथ सीधे-सीधे एक फायदा तो यह नजर आता है कि बैंकों पर दबाव पड़ेगा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दें। दूसरा फायदा ये हो सकता है कि ग्राहकों को एक से अधिक बैंक खाते रखने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है। 

Advertisement

बैंकों के लिए नहीं होगा आसान

एकाउंट पोर्टेबिलिटी की सुविधा एकदम से शुरू करना बैंकों के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि इसके लिए बैंक को पहले अपने सभी ऑपरेशन ऑनलाइन करने पड़ेंगे।

उधर आगर आबीआई का प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो बैंक अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी को नोटबंदी के बाद बड़ा कदम माना जा रहा है। क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर बैंकों के ग्राहक प्रभावित होंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bank account number portability, Big move by rbi, Banking
OUTLOOK 31 May, 2017
Advertisement