Advertisement
02 July 2020

चीनी ऐप्‍स पर बैन को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया 'डिजिटल स्‍ट्राइक'

लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच भारत ने चीन के 59 मोबाइल ऐप्‍लीकेशंस पर बैन लगा दिया है। इनमें टिकटॉक समेत अन्‍य ऐप्‍स शामिल हैं। सरकार के इस कदम से चीन को बड़ा झटका लगा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए चीनी ऐप्‍स बैन करने को डिजिटल स्‍ट्राइक बताया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हमने देश के लोगों के डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है। यह एक डिजिटल स्ट्राइक थ।' रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'भारत शांति का हिमायती है लेकिन अगर कोई हम पर बुरी नजर डालता है तो हम उसे उचित जवाब भी देंगे।'

बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को देश में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर रोक लगा दी थी, जिसमें टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट, हेलो और लाइकी जैसे बहुत सारे पॉपुलर ऐप्स शामिल थे। सरकार की ओर से कहा गया था कि देश में डेटा और प्राइवेसी सेफ्टी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके बाद मंगलवार को इंटरनेट कंपनियों को एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि वो इन ऐप्स पर रोक लगाएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Banning, Chinese Apps, ‘Digital Strike’, Union Minister, Ravi Shankar Prasad
OUTLOOK 02 July, 2020
Advertisement