Advertisement
31 May 2017

बीफ फेस्ट: आईआईटी मद्रास के स्कॉलर पर हमला करने के मामले में 9 गिरफ्तार

Demo Pic

इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों पर आईपीसी की धारा 147, 341 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आईआईटी में छात्रों ने केंद्र के पशु बिक्री बैन के विरोध में रविवार को बीफ फेस्ट का आयोजन किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिन्दुवादी संगठनों के छात्रों ने पीएचडी स्कॉलर सूरज को बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी आंखों के पास गंभीर चोटें आई हैं। पीएचडी के छात्र सूरज बीफ फेस्ट के मुख्य आयोजकों में से एक थे।  

गौरतलब है कि सूरज समेत बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले सभी छात्र आंबेडकर-पेरियार सर्कल के हैं। सूरज पर छात्रावास के पास ही कुछ कथित हिंदूवादी छात्र संगठनों के सदस्यों ने मंगलवार को हमला कर दिया था।

Advertisement

केंद्र सरकार के पशु मंडियों में वध के लिए जानवरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध का देश के कई हिस्सों में भारी विरोध हो रहा है। मद्रास हाई कोर्ट ने भी मंगलवार को इस फैसले पर चार हफ्तों के लिए रोक लगा दी है। आईआईटी मद्रास से पहले केरल के कन्नूर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीफ फेस्ट का आयोजन किया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: iit madaras, beef fest, centre cattle ban opposed
OUTLOOK 31 May, 2017
Advertisement