Advertisement
02 June 2020

भीमा कोरेगांव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता नवलखा से मांगा जवाब, एनआईए ने दी है चुनौती

FILE PHOTO

मुंबई के भीमा कोरेगांव मामले में न्यायिक कार्यवाही के रिकॉर्ड की मांग करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली एनआईए की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा से जवाब मांगा। मामले में अब दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी।

जस्टिस अरुण मिश्रा, एस ए नजीर और इंदिरा बनर्जी की पीठ ने नवलखा को नोटिस जारी किया, जिन्हें हाल ही में दिल्ली की तिहाड़ जेल से मुंबई ले जाया गया है।  पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड मांगने का हाई कोर्ट का आदेश उसके क्षेत्राधिकार के तहत नहीं था।

हाई कोर्ट ने एनआईए से मांगे हैं डाक्यूमेंट्स

Advertisement

एनआईए ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। यह मामला भीमा कोरेगांव केस में नवलखा मामले को दिल्ली से मुंबई ले जाने से जुड़ा हुआ है। 27 मई को दिल्ली हाई कोर्ट ने एनआईए से उन डाक्यूमेंट्स को तलब किया था जिसके आधार पर गौतम नवलखा को दिल्ली से मुंबई ले जाया गया था।

हाई कोर्ट ने मुंबई ले जाने पर उठाए थे सवाल

मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि एनआईए ने आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा को दिल्ली से मुंबई ले जाने में अकारण ही जल्दबाजी की है, जबकि यह मामला विचाराधीन था। हाल ही में स्पेशल एनआईए कोर्ट ने गौतम नवलखा को 22 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलने की वजह से अप्रैल में नवलखा ने एनआईए के आगे आत्मसमर्पण कर दिया था। नवलखा को शीर्ष अदालत ने आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था। इसके बाद नवलखा को तिहाड़ जेल में रखा गया था।

बता दें कि गौतम नवलखा उन पांच मानवाधिकार कायकर्ताओं में से एक हैं, जिन्हें माओवादियों के साथ कथित संबंधों और भीमा कोरेगांव हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhima, Koregaon, case, SC, seeks, reply, Gautam Navlakha, NIA, plea
OUTLOOK 02 June, 2020
Advertisement