Advertisement
27 October 2018

भीमा कोरेगांव हिंसा: सुधा भारद्वाज समेत तीन सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

File Photo

पुणे की विशेष अदालत ने भीमा-कोरेगांव एल्गार परिषद मामले में सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज, वेरनॉन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा को राहत देने से इनकार कर दिया। शनिवार को वेरनॉन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा को पुणे पुलिस ने 6 नवंबर तक हिरासत में लिया है। सुधा भारद्वाज को हरियाणा के फरीदाबाद स्थित उनके आवास से पुलिस ने हिरासत में लिया।

कोर्ट ने किया पत्र का जिक्र

जमानत खारिज करने के आदेश में न्यायाधीश के डी वडने ने जांच के दौरान जांच अधिकारी द्वारा एकत्रित सामग्री का जिक्र किया है। यह आदेश 19 पेज और 39 पॉइंट में है। इस आदेश में 18 अप्रैल 2017 के एक पत्र का जिक्र किया गया है। इस पत्र को जांच एजेंसी ने एल्गार परिषद मामले में आरोपी और सह आवेदक के पास से जब्त किया गया था। इसमें वेरनॉन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा का संदर्भ है। पत्र में कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये की जरूरत और एम4 हथियार खरीदने का जिक्र किया गया है।

Advertisement

बता दें कि 28 अगस्त को  गिरफ्तार किए गए पांच कथित माओवादी कार्यकर्ताओं को पुणे लाया जाना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती देने के बाद 26 अक्टूबर तक पांचों आरोपियों को हाउस अरेस्ट में भेज दिया गया था।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhima koregaon violence, Activist and Lawyer Sudha Bhardawaj, Vernon Gonsalves, Arun Ferreira, pune police
OUTLOOK 27 October, 2018
Advertisement