निशाने पर अंबानी परिवार मामले में बड़ा मोड़, संदिग्ध कार के मालिक का मिला शव
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मिलने के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। अधिकारियों को शुक्रवार को कलावा क्रीक पर एक शव मिला है। सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह उस स्कॉर्पियो के मालिक का शव है, जो एंटीलिया के बाहर संदिग्ध हालात में मिली थी। शव मनसुख हीरन का है और शक है कि गाड़ी के मालिक ने खुदकुशी की है।
मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अलावा एनआईए की टीम भी कर रही थी। फिलहाल विधानसभा में इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को तलब किया गया है। वहीं आदित्य ठाकरे से जब इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी जाएगी? तो उनका कहना था कि नियम के मुताबिक यदि एनआईए इस मामले की जांच को अपने पास लेना चाहती है, तो वह ले सकती है। हालांकि इस मामले पर गृह मंत्री का बोलना ही उचित रहेगा।