Advertisement
18 August 2020

बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

FILE PHOTO

देश की चुनिंदा फार्मा कंपनियों में शुमार बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

किरण मजूमदार शॉ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है। हल्के लक्षण हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ठीक हो जाएगा।'

किरण मजूमदार शॉ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने लिखा, 'यह सुनकर काफी दुख हुआ। हम आपको जल्द स्वस्थ देखना चाहते हैं। जल्द ठीक हो जाओ दोस्त।'

Advertisement

वैक्सीन को लेकर किरण मजूमदार शॉ ने रूस के दावे पर उठाए थे सवाल

किरण मजूमदार शॉ ने कोरोना वायरस का दुनिया का पहला सुरक्षित टीका विकसित करने के रूस के दावे पर क्लीनिकल परीक्षणों में आंकड़ों के अभाव का हवाला देते हुए सवाल खड़ा किया था।

बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा था कि दुनिया ने मास्को के गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के पहले और दूसरे दौर के क्लीनिकल परीक्षणों पर कोई आंकड़ा नहीं देखा है।

किरण मजूमदार शॉ ने पीटीआई से कहा, ''यदि तीसरे चरण के परीक्षण को पूरा करने से पहले ही टीका लॉंच करना रूस के लिए स्वीकार्य है, तो ठीक है। लेकिन इसका मतलब नहीं है कि यह दुनिया का पहला टीका है क्योंकि कई अन्य टीका कार्यक्रम उससे भी उन्नत हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बायोकॉन, चेयरपर्सन, किरण मजूमदार शॉ, कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट, जानकारी, Biocon chief, Kiran Mazumdar-Shaw, tests, Covid-19, positive
OUTLOOK 18 August, 2020
Advertisement