एयर विस्तारा की क्रू मेंबर से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
एयर विस्तारा की क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में पुणे के 62 वर्षीय व्यवसायी राजीव वसंत दानी को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यवसायी पर लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट की एक महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
A passenger has been arrested on charges of molesting a cabin crew member of Air Vistara Lucknow-Delhi flight pic.twitter.com/eLPLlwxWSS
— ANI (@ANI) March 28, 2018
एयर विस्तारा के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को लखनऊ से दिल्ली आ रही उड़ान यूके 997 की चालक दल की एक कर्मचारी ने उड़ान के दौरान एक यात्री के खिलाफ यौन उत्पीड़ऩ की शिकायत दर्ज की है। हमने मामले की जानकारी पुलिस तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों को दे दी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विस्तारा में हम यात्रियों के ऐसे किसी भी दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते जिससे हमारे कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा या सम्मान खतरे में पड़ जाए।
A cabin crew member on Lucknow-Delhi flight on 24th March reported incident of sexual harassment by a passenger. Vistara does not tolerate abusive or unruly behaviour by passengers that puts safety of its staff &other customers at risk, or compromises their dignity: Air Vistara
— ANI (@ANI) March 28, 2018
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी राजीव वसंत दानी को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 मार्च की है। इस वक्त पैसेंजर टी 3 टर्मिनल पर हवाई जहाज के लैंड करने के बाद उतर रहा था। एयर होस्टेस ने पुलिस को बताया कि उतरते समय इस यात्री ने उसे गलत ढंग से छुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें अधिकतम तीन साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।