एनडीए सरकार पर बरसे चिदंबरम, कहा- भाजपा के शासन में ‘डर में जी रहे लोग'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एक बार केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि भाजपा के शासन में समाज के सभी तबके के लोग ‘दहशत में जी' रहे हैं।
पी चिदंबरम ने एक जनमोर्चा यात्रा के दौरान पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार में अल्पसंख्यक, दलित, महिला और बच्चे भी दहशत में जी रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआी के मुताबक, उन्होंने कहा कि भाजपा देश को धर्म के आधार बांटने की कोशिश कर रही है।
इस दौरान चिंदबरम ने ये भी कहा कि हर गुजरते दिन के साथ देश में सांप्रदायिक फासीवाद की ताकत बढ़ रही है और इसी वजह से देश में स्थित बद से बदतर होती जा रही है। वहीं, उन्होंने रैली में भाजपा की कई नीतियों का भी जिक्र करते हुए भी निशाना साधा।
गौरतलब है कि इस रैली का नेतृत्व केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एम एम हसन कर रहे थे।