Advertisement
12 February 2018

भाजपा नेता ने कहा, किसान रोज एक घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करें

ANI

मध्य प्रदेश समेत देश कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से जीवन बाधित हुआ है। तापमान में गिरावट आने के साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मध्यप्रदेश के सिहोर में ओले गिरने से किसान परेशान हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी मौसम खराब ही रहेगा। ऐसे में परेशान लोगों की मुसीबत दूर करने के लिए बीजेपी नेता ने अपना ‘फॉर्मूला’ लेकर आए हैं।

सिहोर के पूर्व बीजेपी विधायक रमेश सक्सेना ने कहा, ‘वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले चार-पांच दिन तक प्राकृतिक प्रकोप रहेगा. ओले भी आएंगे और बारिश भी होगी. इस आपदा से बचने के लिए एक मात्र उपाय है हनुमान चालीसा. सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करें.

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा ये दावा है कि अगर हर गांव में एक घंटे हनुमान चालीसा का प्रतिदिन आप लोगों ने पाठ कर लिया, तो इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सकता है। इसलिए एक बार फिर युवा साथियों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा, पांच दिनों तक, हनुमान चालीसा का पाठ करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bjp, mla, ramesh saxenafarmers recite hanuman chalisa
OUTLOOK 12 February, 2018
Advertisement