Advertisement
21 August 2017

भड़ाना के मानहानि मामले में केजरीवाल ने मांगी माफी

google

भड़ाना ने 2014 में मानहानि  मामला दायर कर एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था। भाजपा नेता का आरोप था कि दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 13 जनवरी 2014 को उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया और देश के भ्रष्ट लोगों में एक बताया। इसके बाद उन्होंने केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजकर अपने बयान पर माफी मांगने के लिए कहा। नोटिस में भड़ाना ने कहा था कि इस बयान से उनकी समाज में प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। इसके लिए या तो माफी मांगी जाए या फिर एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

मु्ख्यमंत्री केजरीवाल ने अदालत को दिए पत्र में कहा कि भड़ाना के मानहानि के मामले में मुझे यह कहना है कि कुछ पुराने साथियों के इनपुट के आधार पर ही यह बयान दिया था जिससे भाजपा नेता की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा। बाद में मुझे पता चला कि यह आरोप सही नहीं है जिसके लिए खेद जताता हूं और मामला वापस लेने की गुजारिश करता हूं। मालूम हो कि डीडीसी मे भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेतली ने भी केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं के खिलाफ दस दस करोड़ रुपये के दो मानहानि के मामले दायर किए हुए हैं। इस मामले में वरिष्ठ एडवोकेट राम जेठमलानी केजरीवाल की ओर से पैरवी कर रहे थे लेकिन हाल में वह मामले से अलग हो गए। उन्होंने केजरीवाल को वित्तमंत्री से माफी मांगने की सलाह दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP leader, Kejriwal, defamation case, भड़ाना, मानहानि, केजरीवाल, माफी
OUTLOOK 21 August, 2017
Advertisement