Advertisement
16 June 2017

राष्ट्रपति चुनाव: भाजपा नेताओं की मुलाकात को येचुरी ने बताया ‘पीआर एक्सरसाइज’

File photo

सीपीएम महासचिव ने कहा कि विपक्ष के साथ भाजपा की बैठक जनसंपर्क कवायद ही ज्यादा लग रही है, क्योंकि बीजेपी ने अभी तक किसी नाम का प्रस्ताव नहीं रखा है। अपनी पार्टी का रुख दोहराते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए मजबूत धर्मनिरपेक्ष छवि होना जरूरी है।

राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बीजेपी के पैनल के सदस्य राजनाथ सिंह और नायडू राष्ट्रपति के लिए किसी एक नाम पर विपक्ष के साथ सहमति बनाने के लिए बैठकें कर रहे हैं। 

इसी क्रम में आज राजनाथ सिंह और नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी।

Advertisement

करीब आधा घंटा चली बैठक के बाद येचुरी ने मीडिया को बाताया कि बीजेपी का पैनल उनसे एक बार फिर मुलाकात करेगा।

राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सरकार के सहमति बनाने के प्रयासों की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आम सहमति बनाने के लिए कुछ नाम होने जरूरी हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: president poll, president election, bjp meet opposition, sitaram yechuri
OUTLOOK 16 June, 2017
Advertisement