Advertisement
04 May 2018

कर्नाटक चुनावः जयानगर सीट से दो बार विधायक रहे ‌BJP के विजयकुमार का निधन, हेट्रिक का थ्‍ाा इरादा

ANI

भाजपा विधायक बीएन विजयकुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। वे जयानगर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। 59 वर्षीय विजय कुमार चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को अचानक अस्वस्थ हो गए थे और उन्हें तुरंत जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंस एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

विधायक विजयकुमार की मौत भाजपा के लिए झटका भी माना जा रहा है क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह जयानगर सीट से बतौर उम्मीदवार मैदान में उतरने वाले थे। विजयाकुमार कर्नाटक में भाजपा के चर्चित विधायकों में से एक थे। 

1980 में भाजपा में शामिल हुए थे 

Advertisement

बीएन विजयकुमार को दौरा भी उस वक्त पड़ा जब वे अपने चुनावी क्षेत्र में पार्टी प्रचार का काम कर रहे थे। बीएन विजय कुमार का उनकी ईमानदार राजनीति, स्वच्छ छवि व विकास कार्यों के लिए काफी सम्मान रहा है। विजय कुमार 1980 में भाजपा में शामिल हुए थे और बेहद विनम्र व जमीन से जुड़े शख्स माने जाते थे। 

पार्टी ने जताया दु:ख

भाजपा की ओर से विजयकुमार के निधन को लेकर पार्टी ने ट्विट कर दुख जताया गया है। ट्वीट में लिखा गया, 'श्री बीएन विजय कुमार का कल रात निधन हो गया है। पार्टी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। यह एक बड़ा नुकसान है और पार्टी को उनके परिवार के प्रति हमदर्दी है।'

किरण मजूमदार शॉ ने किया ट्वीट

विजय कुमार के निधन पर कॉरपोरेट सेक्टर की बड़ी हस्ती किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया है। शॉ ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि मैं एमएलए विजय कुमार के आकस्मिक निधन की खबर सुन कर अवाक हूं। वे एक शानदार व ईमानदार नेता थे। वे अथक रूप से जयानगर को एक मॉडल क्षेत्र बनाने के लिए काम कर रहे थे, जो स्वच्छ व कचरा मुक्त हो।  उनका निधन बेंगलूरू के लोगों के लिए बड़ा झटका है। उनकी आत्मा को शांति मिले।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP MLA, Jayanagar, BN Vijayakumar, passes away, BJP candidate, same seat, upcoming karnataka election
OUTLOOK 04 May, 2018
Advertisement