BJP संसदीय दल की बैठक: अमित शाह बोले- राहुल गांधी की राजनीतिक शैली अलोकतांत्रिक
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के दौरान राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों से निपटने की रणनीति तैयार की गई। बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति की शैली अलोकतांत्रिक है, इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के दौरान ऐसी अड़चनें पैदा की गईं।
पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि राफेल डील के मेन पॉइंट्स के बारे में बताया जा चुका है और आगे भी बताएंगे, लेकिन हर एक कंपोनेंट को लेकर चर्चा करना देशहित में कितना उचित होगा? इस बैठक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए।
Amit Shah ji said Rahul ji's style of politics is undemocratic, hence such kind of disruptions during the speech of PM Modi: Ananth Kumar, Parliamentary Affairs Minister after BJP Parliamentary Party meeting pic.twitter.com/yqt2g8cgAf
— ANI (@ANI) February 9, 2018
#Rafale deal ke main points bata chuke hain aur batayenge, lekin har ek component ko lekar charcha karna kitna uchit hoga desh hith mein? ye baat Rashtriya Adhyaksh ji ne baithak mein kaha: Ananth Kumar,Parliamentary Affairs Minister pic.twitter.com/5CBJkn6qtN
— ANI (@ANI) February 9, 2018
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे पहले हुई इस अहम बैठक में वह भी शामिल हुए। पार्टी की यह मीटिंग ऐसे समय में हुई है जब संसद में बजट सत्र के दौरान सरकार को विपक्ष का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। राफेल डील के अलावा रेणुका चौधरी की हंसी पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस हमलावर है।
Congress' Renuka Chowdhury moves privilege motion in Rajya Sabha against MoS Kiren Rijiju over his Facebook post. (File Pic) pic.twitter.com/quVQ9jJ1uM
— ANI (@ANI) February 9, 2018