Advertisement
16 September 2016

पीएम के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी भाजपा

google

 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के पदाधिकारियों की बैठक ली।

लगभग आधा घंटे तक चले टेलीकांफ्रेंसिंग में रामलाल ने सभी नेताओं को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए राज्यजिलाब्लाक से लेकर मुहल्ला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। राज्य पदाधिकारियों को दो दिन के भीतर स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं तक यह संदेश पहुंचाने और कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। यह पहला मौका हैजब पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को इतने व्यापक स्तर पर मनाएंगी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, जन्‍मदिन, भाजपा, पार्टी कार्यकर्ता, सेवा, समाज, bjp, pm modi, birthday, party worker, service, society
OUTLOOK 16 September, 2016
Advertisement