Advertisement
08 September 2018

आज से शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय होगी 2019 की दिशा

File Photo

राजधानी दिल्ली में शनिवार से बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के पहले दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राज्यों के अध्यक्ष व संगठन महामंत्री समेत प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

इस चर्चा के दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बातचीत होगी और आगे का एजेंडा तय किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने आगे बताया कि शनिवार शाम तीन बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुख्‍य बैठक शुरू होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

2019 के लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय होगी

Advertisement

शाहनवाज ने बताया कि इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भाषण होगा। इस भाषण में आने वाले 3 राज्यों के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय होगी। बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे। वहीं, दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।

वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक

पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक है। ऐसे में बैठक में वाजपेयी जी को याद किया जाना स्वाभाविक है। हालांकि अटल जी काफी समय से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं आ पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी उपस्थिति का एहसास रहता था।

बैठक में इन मुद्दों पर भी हो सकती है बातचीत

बैठक में केंद्र की उपलब्धियों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। बैठक में हर राज्य के अध्यक्षों की तरफ से राज्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में सरकार की उपलब्धियों, खासकर बुनियादी ढांचे के विकास, दो करोड़ ग्रामीण आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त गांव और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी पर चर्चा हो सकती है। देश भर में एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के बाद जो हालात बने हैं उस पर बैठक में अहम चर्चा हो सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, National Executive meeting, From today, will be decided, agenda of 2019
OUTLOOK 08 September, 2018
Advertisement