बीएमएस बजट के विरोध में 20 फरवरी को करेगा देशव्यापी आंदोलन
बजट के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने 20 फरवरी को ब्लैक-डे मनाने की घोषणा की है। इस दौरान देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे। संघ के अध्यक्ष सजी नारायणन का कहना है कि बजट ने मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा वर्ग के साथ साथ मजदूरों को भी निराश किया है। न तो इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किए गए हैं और न ही मज़दूरों के हित में कोई बड़ी घोषणा की गई। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कर्मचारियों के लिए को भी कुछ नहीं दिया है। संघ का कहना है कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर 25 फरवरी को भी आंदोलन किया जाएगा।
मालूम हो कि वित्त मंत्री ने न्यू इंडिया का बजट पेश करते हुए किसान, गरीब, युवा, गृहणी, उद्यमी सभी को खुश करते नजर आए । वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा कि वर्ष 2022 तक देश के हरेक गरीब के पास अपना घर होगा। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को होम लोन में भी राहत देने की घोषणा भी की। खेती का बाजार मजबूत करने के लिए दो हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। किसानों के लिए कर्ज की राशि 11 लाख करोड़ करने तथा कृषि सिंचाई योजना के लिए 26 सौ करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।