श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई
पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मना रहा है। जगह जगह हर्ष और उल्लास का माहौल है। इस माहौल में बॉलीवुड और फिल्मी सितारे भी सराबोर नजर आ रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फिल्मी हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दर्शकों और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर राधा कृष्ण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा " जन्माष्टमी मंगलमय हो"।
अजय देवगन ने भी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा
" जब कृष्ण भगवान आपके सारथी हों, तब जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाती है। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कंगना रनौत ने भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी वृंदावन बांके बिहारी जी मंदिर की तस्वीर साझा करते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। सम्पूर्ण विश्व की शांति और कल्याण के लिए इस पर्व पर प्रार्थनाएं की जाती हैं।