Advertisement
03 May 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बम की सूचना! मौके पर डॉग स्क्वायड समेत बम निरोधक दस्ता; पुलिस ने लोगों से की अपील

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक गेट पर शनिवार को एक लावारिस बैग मिला जिसके बाद बम निरोधक दस्ते तथा श्वान दस्तों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि एक दमकल गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

 

Advertisement

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह सात बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली कि स्टेशन के गेट नंबर आठ पर एक लावारिस बैग पड़ा है।

 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ इससे संदेह पैदा हुआ और हमने घटनास्थल पर एक दमकल गाड़ी भेजी।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और तलाश अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते घटनास्थल पर मौजूद हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bomb information, New Delhi Railway Station, Bomb disposal squad, dog squad, Police appeals to people
OUTLOOK 03 May, 2025
Advertisement