वीडियोकॉन कर्ज मामले में चंदा कोचर के देवर को सीबीआइ ने हिरासत में लिया
सीबीआइ ने आइसीआइसीआइ बैंक की एमडी और सीइओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर को आज हिरासत में ले लिया है। उन्हें उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह मुंबई हवाई अड्डे पर थे। सीबीआइ उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार उन पर यह कार्रवाई वीडियोकॉन कर्ज मामले में की गई है।
ICICI Bank CEO Chanda Kochhar's brother in law Rajeev Kochhar is being questioned in Mumbai by CBI in ICICI Videocon case. pic.twitter.com/Qzsod6i7Lt
— ANI (@ANI) April 5, 2018
इससे पहले आयकर विभाग चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को नोटिस जारी कर चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, दीपक को आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत नोटिस भेजकर कुछ वित्तीय जानकारियां मांगी गई है। आयकर विभाग इस मामले में कर चोरी की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
आइसीआइसीआइ बैंक ने वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। इस कर्जा का बड़ा हिस्सा 2810 करोड़ रुपये अभी भी नहीं चुकाया गया है और एनपीए बन गया है।