22 December 2016
25 करोड़ के पुराने नोट बदलने वाला कारोबारी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि एक लुकआउट सकुर्लर के आधार पर सबसे पहले बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने मुंबई में लोढ़ा से पूछताछ की। लोढ़ा विमान के जरिए वहां से फरार होने की कोशिश में थे। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने उसे शेखर रेड्डी और रोहित टंडन मामलों में 25 करोड़ रुपये से अधिक के पुराने नोटों को नए नोट में बदलने से संबद्ध मामले में गिरफ्तार किया।
धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लोढ़ा की हिरासत हासिल करने के उद्देश्य से ईडी उन्हें यहां की एक अदालत में पेश करेगी। रेड्डी मामला चेन्नई से जुड़ा है जहां आयकर (आईटी) विभाग ने 142 करोड़ रुपये से अधिक की आय से अधिक संपत्ति का सबसे बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली और आई-टी ने यहां की एक विधि कंपनी से साढ़े 13 करोड़ रुपये जब्त किए थे। रेड्डी को बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)