राजस्थान उपचुनाव: अजमेर में 65.33 फीसदी वोटिंग
राजस्थान और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव हुए। राजस्थान के अजमेर, अलवर लोकसभा सीट के साथ-साथ मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए वोटिंग पूरी हुई। वहीं, पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है।
एएनआई के मुताबिक, अजमेर लोकसभा सीट पर 65.33 फीसदी वोटिंग हुई है।
Polling concludes for #AjmerByPolls, 65.33% voting turnout recorded #Rajasthan
— ANI (@ANI) January 29, 2018
A groom came to cast his vote in #AjmerByPolls; said, 'voting is my fundamental right & I wanted to exercise it on my wedding day' #Rajasthan pic.twitter.com/wQ9ZB1RNwC
— ANI (@ANI) January 29, 2018
वहीं, अलवर लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 50 फीसदी मतदान हो चुका है जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 61.75 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की दोनों सीट पर दोपहर तक 32 फीसदी मतदान हुई हैं।
राजस्थान के उपचुनावों को इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी जमीन तैयार करने में लगी है। दोनों ही सीटों पर सत्तारूढ़ टीएमसी और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि माकपा अपने पुराने गढ़ को हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी एक करने में लगा है।
अजमेर सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक रघु शर्मा को उतारा है तो भाजपा ने सांवरलाल जाट के बेटे रामस्वरूप लांबा को प्रत्याशी बनाया है।
मांडलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रही कार्ति कुमारी की निधन के चलते उपचुनाव हो रहा है। यहां भाजपा ने शक्ति सिंह और कांग्रेस ने विवेक धाकड़ को मैदान में उतारा है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा की उलुबेरिया से टीएमसी के सांसद रहे सुल्तान अहमद निधन के चल उपचुनाव हो रहा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने इस सीट से सबीरुद्दीन मुल्ला और कांग्रेस ने एसके मदसर हुसैन को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं नॉर्थ 24 परगना जिले के नवपाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष के निधान के चलते खाली हुई है। यहां तृणमूल कांग्रेस ने सुनील सिंह को तो सीपीएम ने गार्गी चटर्जी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गौतम बोस और भाजपा ने संदीप बनर्जी को मैदान में उतारा है।