Advertisement
07 March 2018

दो फीसदी बढ़ा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी बीते एक जनवरी से लागू होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस निर्णय से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी से बढ़कर सात फीसदी हो गया है। 



इस फैसले से 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61.17  लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ते को बढ़ाने से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 6077.72  करोड़ रुपये का बोझ बढे़गा। 
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फार्मूले को लागू कर की गई है। 

Advertisement

इसके अलावा कैबिनेट ने फ्रांस और भारत के बीच पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर करने को भी मंजूरी दी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cabinet, hikes, dearness, allowance, central employees
OUTLOOK 07 March, 2018
Advertisement