15 May 2017
दिल्ली में फ्लाईओवर से गिरी कार, दो की मौत
सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार तेज गति के कारण पंजाबीबाग फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। कार में सवाल संचित व रितु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में रिषभ, रजत, गरिमा, राजा व प्रणव शामिल है।
सभी छात्र रोहिणी स्थित एक संस्थान के छात्र हैं। तेज गति के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और फ्लाईओवर से नीचे गिर गई।
परीक्षा देने जा रहे यह छात्र ईस्ट पंजाबी बाग स्थित रजत के घर पर पहले एकत्र हुए थे। पुलिस अभिभावकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि दुर्घटना की वजह ओवर स्पीड हो सकती है।