Advertisement
27 September 2022

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने कारोबारी विजय नायर को किया गिरफ्तार, मामले में मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी

FILE PHOTO

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में मंगलवार को कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। उनको इस कथित घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। मामले की यह पहली गिरफ्तारी है।

काफी समय से विदेश में चल रहे नायर को मंगलवार को एजेंसी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों ने कहा कि नायर को राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित “कार्टेलाइजेशन” और “साजिश” में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया के घर भी सीबीआई  का छापा पड़ा था।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया के सहयोगी अर्जुन पांडे ने एक बार मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ नायर की ओर से शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से करीब 2-4 करोड़ रुपये नकद वसूल किए थे।

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि विजय नायर पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज हैं और पंजाब में उनकी जिम्मेदारी कम्युनिकेशन की रणनीति बनाने और उस पर अमल कराने की थी। गुजरात में भी उनकी यही जिम्मेदारी है। उनका एक्साइज पॉलिसी से कोई लेना-देना नहीं है। आप प्रवक्ता अक्षय मराठे ने कहा कि विजय नायर कुछ सालों के लिए आप के संचार प्रभारी थे। वह बोले कि उनको फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। मराठे ने दावा किया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध है. क्योंकि नायर गुजरात चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 27 September, 2022
Advertisement