Advertisement
08 August 2018

भारतीय नागरिकों के फेसबुक डेटा लीक मामले में सीबीआई ने शुरू की जांच

Symbolic Image

केंद्र सरकार ने फेसबुक डाटा लीक मामले में कैम्ब्रिज एनालिटिका के खिलाफ जांच के लिए सीबीआई को चिट्ठी लिखी थी। अब सीबीआई ने मामले से संबंधित शुरुआती जांच शुरू कर दी है।

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। इस बात का खुलासा आज सरकार की ओर से संसद में किया गया। संसद में सोशल मीडिया और फेक न्‍यूज के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने फेसबुक डेटा लीक मामले में ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। तब केंद्र सरकार ने मामले में सीबीआई जांच की बात कही।

Advertisement

सरकार को यह शक है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने भारतीयों के डाटा का दुरुपयोग किया है। संसद में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरों की वजह से फैल रही हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार फेसबुक और व्हाट्सएप को लगातार निर्देश दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBI, Facebook, British firm, Cambridge Analytica
OUTLOOK 08 August, 2018
Advertisement