Advertisement
19 June 2017

जेएनयू पहुंची सीबीआई टीम, छात्र नजीब के गायब होने के मामले में करेगी जांच

File photo

नजबी अहमद, 16 अक्तूबर 2016 से अपने हॉस्टल से रहस्यमय तरीके से लापता है। छात्र नजीब अहमद के मामले की जांच के लिए सीबीआई का एक दल आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) पहुंचा।


पीटीआई की खबर के मुताबिक सीबीआई दल जेएनयू के माही-मांडवी हॉस्टल में अहमद और एबीवीपी छात्रों के बीच हुए झगड़े के आरोपों और उन परिस्थितियों की जांच कर रहा है जिसके कारण शायद यह झगड़ा हुआ। साथ ही नजीब के लापता होने से पहले की घटनाओं की भी जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई दल के उन संदिग्धों मिलने की संभावना है, जिनका नाम इस मामले में सामने आया है। नजीब की मां फातिमा नफीस ने इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 19 June, 2017
Advertisement