शारदा घोटाले में ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई ने भेजा समन
सीबीआई ने शारदा घोटाले मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को समन भेजा है। चटर्जी को कोलकाता स्थित सीबीआई के कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उनसे तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के बैंक खातों के कुछ वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ हो सकती है।
पिछले महीने सीबीआई ने शारदा पोंजी घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन को तलब किया था। वे इस अखबार के आधिकारिक प्रकाशक हैं। सीबीआई ने 26 जुलाई को उन्हें कई करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। उन्हें अगस्त के पहले सप्ताह में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था। इसके बाद राज्यसभा सदस्य ने सीबीआई से पेश होने के लिए कुछ समय मांगा था क्योंकि तब संसद का सत्र चल रहा था।
यह है आरोप
इससे पहले सीबीआई ने रोज वैली चिट फंड के प्रमोटरों के साथ बांग्ला फिल्मों के निर्माता श्रीकांत मोहता के संबंधों की जांच की थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप है कि श्रीकांत मोहता ने रोज वैली की एक डील में करोड़ों की कटौती की थी। साथ ही उनकी तरफ से उस पैसे का एक हिस्सा कथिततौर पर जागो बांग्ला के खाते में भेजा गया था।