Advertisement
03 April 2019

इशरत जहां मामले में आरोपी पुलिस अफसरों का केस बंद करने की दलील, सीबीआई का स्टैंड लेने से इनकार

FILE PHOTO

इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों की ओर से मामला बंद करने की याचिका पर सीबीआई ने कोई स्टैंड लेने से इनकार कर दिया। गुजरात सरकार पहले ही उनके खिलाफ जांच की मंजूरी देने से इनकार कर चुकी है। अब इस मामले पर 9 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट सुनवाई करेगी।

पूर्व आइपीएस डीजी बंजारा और पूर्व एसपी एनके अमीन ने अपने खिलाफ दर्ज मामले समाप्त करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। सीबीआई के वकील आर सी कोडेकर ने स्पेशल जज जे के पांड्या के समक्ष अपने बयान में कहा कि कोर्ट वंजारा और अमीन की दलीलों पर कानून के अनुसार उचित आदेश पारित कर सकती है।

कोर्ट ने बुधवार को इशरत जहां की मां शमीमा कौसर के वकील को वंजारा और अमीन के याचिका का विरोध करते हुए जवाब दाखिल करने की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने कहा कि वह मेरिट के आधार पर फैसला करेगी।

Advertisement

मुकदमा चलाने की मंजूरी से किया इनकार

इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट को सूचित किया था कि गुजरात सरकार ने वंजारा और अमीन के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 197 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। वंजारा पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक हैं, जबकि अमीन पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। धारा 197 के तहत, एक लोक सेवक के अभियोजन के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है।

जानें, क्या है मामला

15 जून, 2004 को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास सुनसान इलाके में पुलिस ने कथित फर्जी मुठभेड़ में मुंबई की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा इशरत जहां, उसके साथी जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई, अमजद अली अकबर अली राणा और जीशान जौहर की हत्या कर दी गई थी। अपराध शाखा के अधिकारियों का दावा था कि इन चारों का आतंकियों से संबंध था और उनके इशारे पर ही इन लोगों ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रची थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBI, takes, no, stand, on, pleas, Vanzara, Amin, Ishrat case
OUTLOOK 03 April, 2019
Advertisement